कोरोना वायरस जहां विश्व के लिए एक भयानक महामारी के रूप में उभरकर सामने आया है वही भारत में जमातईओ ने इस बीमारी को बढ़ाने में बारूद में चिंगारी लगाने वाला काम कर दिया इस भयानक महामारी की रोकथाम मैं मुस्लिम धर्मगुरुओं की भूमिका अहम हो सकती थी लेकिन गिने-चुने लोगों ने ही जमातईओ की हरकत की खिलाफत की लेकिन असरदार कार्रवाई नहीं की गई एक सलाह के तौर पर देशवासी यही कहना चाहता है की मुस्लिम धर्मगुरुओं को जमातीयों व अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए दो या तीन टाइम मस्जिदों से प्रचार करना चाहिए था यह पहल अब भी की जा सकती है
नंदिनी टाइम्स