नंदनी टाइम्स

बिन मौसम की बारिश ने फसलों को बर्बाद किया


देहरादून लॉक डाउन के बीच किसानों पर दोहरी मार पड़ गई है  एक तरफ जहां  लोग अपने  घरों में रहने को मजबूर  है  वहीं दूसरी ओर  किसानों की   तैयार  फसल  बारिश के कारण  बर्बाद हो गई इस समय  किसान  अपने खेतों में रबी की फसल  तैयार करता है जिसे बेचकर अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करता है इस समय में उसकी तैयार फसल बारिश के कारण बर्बाद हो गई है जिससे उसका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है