करोना से बचने उचित दूरी पर
करोना से बचना है तो हमको उचित दूरी बनाए रखनी पड़ेगी जैसा कि प्रधानमंत्री की ने कहा कि हमको पूरी तरह घरों में लॉक टोन करना होगा ताकि इस भयंकर महामारी कैसे बचे हम अपने आप को वह दूसरों को बचा पाए इसका पालन हमें घरों में रहकर करना है ताकि हम अपने जीवन को वह अपने बच्चों को सुरक्षित कर सकें जैसे कि पूरे भारत में लगभग 745 जिले हैं और लगभग 500 से ऊपर जिले लॉग डॉन हो चुके हैं लॉक डॉग का प्रयास हमें इस महामारी से बचा पाएगा प्रधानमंत्री की अपील का लोगों पर व्यापक असर पड़ा है इसका पालन वह घर में रहकर कर रहे हैं जिसमें की हमारे स्वास्थ्य की टीम व पुलिस प्रशासन वन विभाग के लोग मुस्तैदी से लगे हुए हैं ताकि करोना जंग जीत सके जैसा की हमें देखना है कि चीन के योहान शहर से करोना आया था और चीन ने उस शहर को लगभग दो महीनों के लिए पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया था ताकि यह भयंकर बीमारी अन्य शहरों में ना पहुंचे और इसका फायदा भी उसे मिला और अब जाके उस शहर का जीवन स्तर धीरे-धीरे सुन रहा है इसका सबसे मुख्य प्रयास शहर को लॉक डॉन करना था जिससे कि यह घातक वायरस और कहीं ना हो पाए लोग आपस में ना मिलेंगे वह अपने घरों में रहकर इसको खत्म करेंगे और इसी तरह हमें भी अपने घरों में रहकर इस वायरस को बढ़ने से रोकना है हम सब घर में है