नंदनी टाइम्स

सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वितरण


आज सहस्त्रधारा रोड निकट खा लंगा पार्क बस्ती में रहने वाले  मजदूरों को कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वितरण किया गया लॉक  टोन के दौरान करो ना वायरस के चलते बस्ती मैं रहने वाले मजदूरों को जो अपने घरों में थे  उनको  भोजन वितरण किया गया  वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जानकारी दी और कहां कि लोग अपने घरों में रहकर इससे लड़े  भोजन वितरण करने वालों मैं जतिन अरोड़ा धर्मपाल घाघट  मदन बाल्मीकि जितेंद्र राजौरी दीपक पवार विवेेक वर्मा सुशील कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल हुए